Hyundai Exter को खरीद ने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स

Hyundai Exter:आज के तारीख मैं अगर आप खुद की एक कार लेने जाते है, तो आपको बहुत सी चीजों के उपर ध्यान देना पड़ता है। गाड़ी के डिटेल्स रिव्यू जिसे की गाड़ी का फीचर, परफॉरमेंस, इंजन, उसका माइलेज और सबसे बड़ी बात आपकी महीने की सैलरी किनती होनी चाहिए ? जिसे की आप आराम से उस गाड़ी को बिना कोई परिशानी के अफोर्ड कर पाए। एक कार आती भी है लाखों मैं, पैसे को ठीक से मैनेज करना भी पड़ता है।

आज हम आपके लिए हुंडई कार कंपनी की तरफ से आने बाली Hyundai Exter गाड़ी जो की हर एक मामले मैं, जेसे की परफॉरमेंस, इंजन, माइलेज,फीचर और ईसकी प्राइस सबसे बेहेतरिन है। इस गाड़ी को आप केसे बिना कोई परिशानी के अपना बना सकते हो, उसी के बारे मैं बात करने बाले है।

monthly salary to buy Hyundai exter

Tata Punch को खरीद ने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स

Hyundai Exter

Hyundai Exter गाड़ी हुंडई कंपनी की तरफ से बनी हुए मोस्ट अफोड़बल कार है। इस प्राइस की बात करे तो तकरीबन 6 लाख से सुरू हो कर 10.15 लाख रुपए (Ex-showroom) तक है। इस प्राइस के बीच मैं लगभग पाँच प्रकार के वेरिएन्ट (EX, S, SX, SX(O), और SX(O) connect) और CNG मोडेल भी देखने को मिलता है। इस के कलर के बारे मैं बात करे तो दो डुआल-टोन और 5 मोनोटोन मजूद है।

Hyundai Exter की सेफ़्टी और फीचर

गाड़ी के आगे की तरफ 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटैनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, सिंगगल सन्रूफ, डैश कैम के साथ डुआल कैमरा का बढ़िया सी फीचर दिया गया है।

Hyundai Exter कार की सेफ़्टी रेटिंग की बात करे तो आपको ग्लोबल NCAP से 5-स्टार की रेटिंग मिला है। पासेन्जर की सेफ़्टी के लिए 6 एयर बैग के साथ ABS और EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मोनिट्रिंग सिस्टम, रेयर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट दिया गया है।

dash view of Hyundai exter

Mahindra Armada लॉन्च होते ही भौकाल मचाने वाला है, सस्ते में मिलेगा ऑफ रोड गाड़ी, जाने डीटेल

Hyundai Exter इंजन और माइलेज

Hyundai Exter गाड़ी मैं 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जिससे 83 bhp और 114 Nm का टॉर्क जनेरेट करता है। जिसको कंट्रोल करने के लिए 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT दो वेरिएन्ट मैं आता है। गाड़ी को CNG वेरिएन्ट मैं भी अवैलबल है। CNG की बात हो तो 69 Ps के साथ 95 Nm का टॉर्क प्रडूस करता है। इन गाड़ियों की माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल इंजन MT वर्ज़न मैं 19.4 kmpl, और AMT वर्ज़न मैं 19.2 kmpl, अगला CNG वर्ज़न मैं 27.1 km/kg का माइलेज देता है।

Hyundai Exter EMI प्लान

दोस्तों आज कल की महंगाई भरी दुनिया मैं बिना EMI प्लान और लोन के बगेर गाड़ी लेना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। आज हम यह पर Hyundai Exter गाड़ी को किस EMI प्लान से अपना बना सकते है उसी के बारे मैं थोड़ी बात करते है। दोस्तों आपकी महीने की सैलरी जितनी भी हो पर EMI प्लान के लिए आपकी सैलरी का सिर्फ 20% से 30% हिस्से के अंदर होना चाहिए। क्युकी इससे आप अपने जरूरत के कामों को भी ठीक से मैनेज कर पाएंगे।

rear view of Hyundai exter

Toyota Mini Innova मचा रहा है धूम, Suzuki Ertiga पर आई आफत, जाने इसकी सारी डिटेल्स

आपके महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए

Hyundai Exter की बेस वेरिएन्ट आपको 6 लाख रुपए (Ex-showroom)मैं मिल जाती है। लेकिन इस गाड़ी को आप जब लेते है इसमीन RTO की प्राइस 93,225 रुपए और गाड़ी का इंसुरेन्स 36,018 रुपए देने के बाद आपको इस गाड़ी का ऑन रोड प्राइस 7,29,243 रुपये लग जाते है।  (आपके इलाके मैं सायद RTO और ईनसूरेंस का प्राइस थोड़ा अलग हो सकता है। अपने इलाके की चेक कर सकते है।)

अगर आप 30% का डाउन पेमेंट करते है मतलब 2,18,800 रुपए दे कर बाकी का 5,10,443 रुपए EMI पर 8.5% का लोन 4-5 सालों के लिए लेते है, तो आपका महीने की EMI 10 से 12 हजार रुपए का आता है। इस मैं अगर आपका फ्यूल और मैनटैन्स का खर्च मिला दे तो आपका बजट 13 से 16 हजार रुपए हो सकता है। इस के लिए एक महीने की सैलरी लगभग 65 से 75 हजार रुपए होना चाहिए।

Tips:अगर आपकी सैलरी 65 से 75 हजार रुपए के नीचे है, तो इस बजट गाड़ी को लेना बहुत ही बड़ी बेवकूफी होगी। क्युकी आप गाड़ी ले तो आएंगे बाद मैं आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Fortuner का क्या होगा अब? KIA की इस बड़ी गाड़ी बेस्ट फीचर, जबरदस्त रोड प्रेसेंस ओर कम कीमत की है

BMW बाले मजे केबल 8 लाख की इस गाड़ी मैं, इसकी सेफ़्टी और फीचर देख के सारे हैरान

माइलेज का बाप Suzuki Swift का हाइब्रिड वर्ज़न अगया है प्रीमियम फीचर ओर अधिक माइलेज के साथ, कम दाम में

नमस्कार दोस्तों में Pritam Meher हूँ। में अपना Graduation कम्प्लीट कर चुका हु ओर पहली से ही मुझे लिखना पसंद है इसलिए लगभग 2 साल से कंटेन्ट राइटिंग कर रहा हु। वर्तमान में 7amUpdate.com पर एडिटर के पद पर काम कर रहा हु। मुझे नई नई टेक्नॉलजी, ऑटोमोबाइल और फाइनैन्स , बिजनेस से जुड़े चीजों को एक्सप्लोर करना पसंद है। इसलिए मेरे साथ आप तक भी नई नई जानकारी पहचाने की प्रयास करता हु।

Leave a Comment