Kia Seltos: आज की दुनिया मैं कार लेना लोगों की सोशल स्टैटस को देखाता है। लेकिन जादातर लोग जल्दबाजी के चलते बहुत सारी गल्तिय कर जाते है। एक गाड़ी लेने से पहले बहुत सारी चीजों के उपर ध्यान देना पड़ता है। जेसे की गाड़ी की माईलेज, उसका परफॉरमेंस, फीचर और सबसे बड़ी बात की गाड़ी का EMI प्लान आपके महीने की सैलरी बजट के अंदर होना चाहिए। उसी के बारे मैं डिटेल्स मैं बात करते है।
Mahindra Thar को खरीदने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
Kia Seltos
दोस्तों आज हम आपके लिए किया मोटर्स की तरफ से आने बाली Kia Seltos कार के बारे मैं बात करने बाले है। इस गाड़ी की प्राइस लगभग 10.90 लाख से 20.30 लाख रुपए (Ex-showroom) तक है। इस प्राइस के बीच मैं आपको 3 ब्रॉड वेरिएन्ट देखने को मिल जाता है। इस गाड़ी को आप केसे बिना कोई पैसों की परिशानी के अपना बना सकते है उसी के बारे मैं डिटेल्स मैं बात करने बाले है।
Kia Seltos की सेफ़्टी और फीचर
Kia Seltos गाड़ी की आगे की तरफ 10.25 इंच की डाइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटैनमेंट देखने को मिल जाता है। डुआल ज़ोन क्लाइमिट कंट्रोल, सन्रूफ, एयर प्युरफाइअर, LED साउन्ड मूड लाइट दिया गया है। इस गाड़ी के सेफ़्टी की बात कीजाए तो आगे की तरफ 6 एयर बैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिटोरींग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, फॉरवर्ड कलिशन वार्निंग, क्रूज कंट्रोल दिया गया है।
Hyundai Creta को खरीदने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
Kia Seltos की इंजन और माइलेज
वेरिएन्ट | इंजन | पावर और टॉर्क | ट्रांसमिशन |
1st पेट्रोल | 1.5 लीटर टरबों | 160 bhp / 253 Nm | 6-स्पीड MT , iMT 7-स्पीड DCT |
2nd पेट्रोल | 1.5 लीटर | 115 bhp / 144 Nm | 6-स्पीड MT, CVT |
3rd डीजल | 1.5 लीटर | 116 bhp / 250 Nm | 6-स्पीड iMT , टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमटिक |
Kia Seltos गाड़ी की माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल के MT मोडेल मैं 17 kmpl, CVT और iMT मोडेल मैं 17.7 kmpl, DCT मैं 17.9 kmpl, डीजल के iMT मोडेल मैं 20.7 kmpl और AT मोडेल मैं 19.1 kmpl देता है।
Kia Seltos EMI प्लान
दोस्तों आज कल की महंगाई भरी दुनिया मैं बिना EMI प्लान और लोन के बगेर गाड़ी लेना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। आज हम यह पर Kia Seltos गाड़ी को किस EMI प्लान से अपना बना सकते है, उसी के बारे मैं थोड़ी बात करते है। आपकी महीने की सैलरी जितनी भी हो पर EMI प्लान के लिए आपकी सैलरी का सिर्फ 20% से 30% हिस्से के अंदर होना चाहिए। क्युकी इससे आप अपने जरूरत के कामों को भी ठीक से मैनेज कर पाएंगे।
Renault Triber को खरीदने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
आपके महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए
Kia Seltos गाड़ी के पेट्रोल इंजन बाली बेस वेरिएन्ट की प्राइस 10,89,900 लाख रुपए (Ex-showroom) मैं मिल जाती है। लेकिन इस गाड़ी को जब आप लेने जाओगे तो इसमैं RTO का प्राइस लगभग 1,08,990 रुपए और इंसुरेन्स भी लगभग 47,825 रुपए देने के बाद आपको इस गाड़ी का ऑन रोड प्राइस लगभग 12,46,715 रुपए लग जाते है। (आपके इलाके मैं सायद RTO और ईनसूरेंस का प्राइस थोड़ा अलग हो सकता है। अपने इलाके की चेक कर सकते है।)
अगर आप 35% का डाउन पेमेंट करते है, मतलब 4,36,350 रुपए दे कर बाकी का 8,10,365 रुपए EMI पर 8.5% का लोन 4-5 सालों के लिए लेते है। तो आपका महीने की EMI लगभग 17 से 20 हजार रुपए का आता है। इस मैं अगर आपका फ्यूल और मैनटैन्स का खर्च मिला दे तो आपका बजट 19 से 22 हजार रुपए हो सकता है। यह पर अपने एक महीने सैलरी का 25% पैसा दिया है। इस के लिए एक महीने की सैलरी लगभग 75 हजार से 90 हजार रुपए होना चाहिए।
Tips:अगर आपकी सैलरी 75 हजार से 90 हजार रुपए के नीचे है, तो इस बजट गाड़ी को लेना बहुत ही बड़ी बेवकूफी होगी। क्युकी आप गाड़ी ले तो आएंगे बाद मैं आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Suzuki Swift Facelift लन्च होगा बहत जल्द, Mileage ओर Feature कमाल की है, यहाँ जाने प्राइस
Suzuki Swift Facelift लन्च होगा बहत जल्द, Mileage ओर Feature कमाल की है, यहाँ जाने प्राइस
Hyundai Aura को खरीदने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
GET DETAILS INFORMATION