Mahindra Bolero: आज की तारीख मैं अगर आप एक कार लेने जा रहे है तो एसे बहुत सी चीजे होती है, जिस पर आपको ध्यान देना बहुत ही जरूरी है। कार की पूरी डिटेल्स यानि उसका इंजन का पावर, माइलेज, परफॉरमेंस और उससे भी बड़ी चीज की आपकी एक मन्थ की बजेट मैं कार का EMI दे पते है या नही। तो चलिए एक गाड़ी को लेने के लिए आपकी महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए इस बारे मैं बिस्तार से बात करते है।
Maruti Baleno को खरीद ने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
Mahindra Bolero
दोस्तों आज हम आपको महिंद्रा मोटर्स की तरफ से आने बाली एक बेहेतरिन गाड़ी Mahindra Bolero बात करने बाले है। इस गाड़ी का प्राइस देखे तो 9.78 लाख से सुरू हो कर 10.79 लाख रुपए (Ex-showroom) तक है। इस प्राइस के बीच मैं 3 वेरिएन्ट अवैलबल है। तो चलिए इस गाड़ी को केसे आप बिना किसी परिशानी के केसे अपने बजट मैं फिट कर सकते है उसी के बारे मैं बात करते है।
Mahindra Bolero की सेफ़्टी और फीचर
Mahindra Bolero कार मैं आपको डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर के साथ मैनुअल AC, ब्लूटूथ मूसिक्स सिस्टम, पावर स्टिरिंग जेसे बहुत कुछ फीचर दिए गए है। इसकी सेफ़्टी की बात की जाए तो आगे की तरफ डुआल एयर बैग दिए गए है, उसी के साथ एंटी-लॉक बरकिंग सिस्टम और रेवर्सर पावर पार्किंग सेन्सर दिया गया है।
Hyundai grand i10 Nios को खरीद ने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, याहा जानिए
Mahindra Bolero इंजन और माइलेज
Mahindra Bolero गाड़ी मैं 1.5 लीटर का डीजल इंजन आता है। इसमैं 75 bhp और 210 Nm का जबरदस्त टॉर्क प्रडूस होता है। इसमैं 5-स्पीड कंट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। इस गाड़ी की माइलेज की बात की जाए तो 17 kmpl का माइलेज रहता है।
Mahindra Bolero EMI प्लान
दोस्तों आज कल की महंगाई भरी दुनिया मैं बिना EMI प्लान और लोन के बगेर गाड़ी लेना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। आज हम यह पर Mahindra Bolero गाड़ी को किस EMI प्लान से अपना बना सकते है, उसी के बारे मैं थोड़ी बात करते है। दोस्तों आपकी महीने की सैलरी जितनी भी हो पर EMI प्लान के लिए आपकी सैलरी का सिर्फ 20% से 30% हिस्से के अंदर होना चाहिए। क्युकी इससे आप अपने जरूरत के कामों को भी ठीक से मैनेज कर पाएंगे।
Maruti Ertiga को खरीद ने के लिए आपके 1 महीने की इंकम कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
आपके महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए
Mahindra Bolero की बेस वेरिएन्ट आपको 9,78,000 लाख रुपये (Ex-showroom) मैं मिल जाती है। लेकिन इस गाड़ी को जब आप लेने जाओगे तो इसमैं RTO का प्राइस 1,52,214 रुपए और गाड़ी की इंसुरेन्स 47,793 रुपये देने के बाद आपको इस गाड़ी का ऑन रोड प्राइस 11,78,000 रुपये लग जाते है। आपके इलाके मैं सायद RTO और ईनसूरेंस का प्राइस थोड़ा अलग हो सकता है। अपने इलाके की चेक कर ले।
अगर आप 30% का डाउन पेमेंट करते है मतलब 3,53,400 रुपए दे कर बाकी का 8,24,600 रुपए EMI पर 8.5% का लोन 4-5 सालों के लिए लेते है, तो आपका महीने की EMI 17 से 20 हजार रुपए का आता है। इस मैं अगर आपका फ्यूल और मैनटैन्स का खर्च मिला दे तो आपका बजट 19 से 22 हजार रुपए हो सकता है। इस के लिए एक महीने की सैलरी लगभग 90 हजार से 1.1 लाख रुपए होना चाहिए।
Tips:अगर आपकी सैलरी 90 हजार से 1.1 लाख रुपए के नीचे है, तो इस बजट गाड़ी को लेना बहुत ही बड़ी बेवकूफी होगी। क्युकी आप गाड़ी ले तो आएंगे बाद मैं आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Hyundai Exter को खरीद ने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
Tata Punch को खरीद ने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
Toyota की ये गाड़ी लॉन्च होते ही धूम मचाएगी, बेस्ट क्लास फीचर, तगड़ी लुक ओर 2.5 लिटर इंजन
GET DETAILS INFORMATION