Nissan Magnite: आज की तारीख मैं आप अगर एक कार लेना चाहते है तो आपको बहुत सारी चीजों के उपर ध्यान देना पड़ेगा। जेसे की गाड़ी का इंजन परफॉरमेंस, फीचर, माइलेज और सबसे बड़ी बात गाड़ी का EMI प्लान आपके एक महीने की इंकम बजट मैं फिट होता हो। तो चलिए इस बारे मैं डिटेल्स मैं बात करते है।
Nissan Magnite
दोस्तों आज हम आपके लिए Nissan मोटर्स की तरफ से आने बाली Nissan Magnite कार के बारे मैं बात करने बाले है। इसकी प्राइस लगभग 6 लाख से 11.02 लाख रुपए (Ex-showroom) तक है। इस प्राइस के बीच मैं आपको 5 वेरिएन्ट देखने को मिल जाता है। लेकिन आप इस गाड़ी को केसे बिना कोई पैसे की परिशानी के अपना बना सकते है, उसी के बारे मैं डिटेल्स मैं बात करने बाले है।
Maruti Brezza को खरीद ने के लिए आपके एक मन्थ की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
Nissan Magnite की सेफ़्टी और फीचर
Nissan Magnite कार मैं 8-इंच इन टचस्क्रीन इंफोरटैनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्युरफाइअर, ऐम्बीअन्ट लाइटिंग, ऑटो AC दिया गया है। इस की सेफ़्टी फीचर के बारे मैं आगे की तरफ डुआल एयरबैग के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मोनिट्रिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट दिया गया है।
Nissan Magnite इंजन और माइलेज
Nissan Magnite कार दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है। पहला 1-लीटर नैचुरली असपीरेटेड इंजन, जोकी 72 bhp और 96 Nm का टॉर्क प्रडूस करते है। दूसरा 1-लीटर पेट्रोल इंजन जीकी 100 bhp और 160 Nm का टॉर्क प्रडूस करता है। इसमैं 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन टरबों इंजन के साथ और 5-स्पीड AMT नैचुराली असपीरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसमैं माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल इंजन MT मैं 19.35 kmpl और AMT मैं 19.70 kmpl, टरबों पेट्रोल MT मैं 20 kpml और CVT मैं 17.40 kmpl माइलेज दिया गया है।
Hyundai i20 को खरीद ने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
Nissan Magnite EMI प्लान
दोस्तों आज कल की महंगाई भरी दुनिया मैं बिना EMI प्लान और लोन के बगेर गाड़ी लेना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। आज हम यह पर Nissan Magnite गाड़ी को किस EMI प्लान से अपना बना सकते है, उसी के बारे मैं थोड़ी बात करते है। आपकी महीने की सैलरी जितनी भी हो पर EMI प्लान के लिए आपकी सैलरी का सिर्फ 20% से 30% हिस्से के अंदर होना चाहिए। क्युकी इससे आप अपने जरूरत के कामों को भी ठीक से मैनेज कर पाएंगे।
आपके महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए
Nissan Magnite गाड़ी के पेट्रोल इंजन बाली बेस वेरिएन्ट की प्राइस 5,99,900 लाख रुपए (Ex-showroom) मैं मिल जाती है। लेकिन इस गाड़ी को जब आप लेने जाओगे तो इसमैं RTO का प्राइस लगभग 31,426 रुपए और इंसुरेन्स भी लगभग 34,227 रुपए देने के बाद आपको इस गाड़ी का ऑन रोड प्राइस लगभग 6,65,553 रुपए लग जाते है। (आपके इलाके मैं सायद RTO और ईनसूरेंस का प्राइस थोड़ा अलग हो सकता है। अपने इलाके की चेक कर सकते है।)
Maruti Dzire को खरीद ने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
अगर आप 20% का डाउन पेमेंट करते है, मतलब 1,33,110 रुपए दे कर बाकी का 5,32,443 रुपए EMI पर 8.5% का लोन 4-5 सालों के लिए लेते है। तो आपका महीने की EMI लगभग 11 से 13 हजार रुपए का आता है। इस मैं अगर आपका फ्यूल और मैनटैन्स का खर्च मिला दे तो आपका बजट 14 से 16 हजार रुपए हो सकता है। यह पर अपने एक महीने सैलरी का 25% पैसा दिया है। इस के लिए एक महीने की सैलरी लगभग 55 हजार से 65 हजार रुपए होना चाहिए।
Tips:अगर आपकी सैलरी 55 हजार से 65 हजार रुपए के नीचे है, तो इस बजट गाड़ी को लेना बहुत ही बड़ी बेवकूफी होगी। क्युकी आप गाड़ी ले तो आएंगे बाद मैं आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Maruti Wagon R को खरीदने के लिए आपके 1 महीने की सैलरी कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
Tata Altroz को खरीदने के लिए आपके एक मन्थ की इंकम कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी डिटेल्स
Honda Amaze को खरीद ने के लिए आपके एक महीने की इंकम कितनी होनी चाहिए, जानिए सारी बाते
GET DETAILS INFORMATION