Maruti Suzuki अगले साल धमाके दार एंट्री EV के सेक्टर में करने वाला है। फिलहाल इंडिया में बहत ही कम ऑप्शन EV ओर Hybrid सेक्शन पर अवैलबल है। इस चीज को देखते हुए मारुति एक परफेक्ट एंट्री करने वाला है। अगले साल मारुति की तरफ से Swift, Fronx ओर Brezza की EV वेरीअन्ट आने वाला है। सबका उम्मीद है की बाकी कंपनी से कम प्राइस पर लॉन्च होगी मारुति की EV गाड़ी।
MG ने लॉन्च कीया सबसे सस्ती 5 Seater EV, फूल चार्ज रेंज 250 KM , 50+ फीचर, प्राइस जाने यहाँ
Maruti Suzuki Fronx EV
फिलहाल मारुति की कोई भी EV गाड़ी नहीं है। लेकिन बाकी सारी कंपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहे है, इसी चीज को देखते हुए मारुति में इलेक्ट्रिक कार के ऊपर नजर दिया है। 2025 में मारुति Fronx के इलेक्ट्रिक वर्ज़न लॉन्च होने वाला है। अगले कुछ साल में इंडिया में भी इलेक्ट्रिक गाड़ी ही चलने वाला है। उसके साथ सुजुकी स्विफ्ट की भी EV वर्ज़न आने की पूरी संभावना है।
Suzuki Swift Facelift लन्च होगा बहत जल्द, Mileage ओर Feature कमाल की है, यहाँ जाने प्राइस
Maruti Suzuki Fronx Hybrid
साल 2023 में Grand Vitara Hybrid ऑप्शन को बहत ही अच्छा Response मिला है। इस चीज को देखते हुए मारुति अपनी ओर भी गाड़ी के Hybrid वर्ज़न लाने वाला है। Fronx की सबसे पहले हाइब्रिड वर्ज़न लाने वाला है। बाकी गदीओं के मुकाबले हाइब्रिड गाड़ी बहत ही वैल्यू फॉर मनी होतअ है। क्यूंकी आपके हाइब्रिड हाइब्रिड वर्ज़न में अछि माइलिज मईल् जाती है। लेकिन इस वर्ज़न में खास कर हाइवै में पावर थोड़ा ठीक ठाक रहता है। बाकी गाड़ी जैसे की पेट्रोल, डीजल ओर एलक्टरिक गाड़ी हाइवै में जबरदस्त परफॉरमेंस देती है। क्यूनी जब भी हम हाइवै पर चलते है एक छोटा सा मोटर काम करता है।
इंडिया में मारुति ही सबसे ज्यादा बिकेगी अगर इसकी प्राइस जैसा रखा है ऐसा रहेगा तो। उसके साथ अब मारुति सैफ्टी पर भी ध्यान दिया है। अब मारुति की सारी गदीओं में ऐरबग्स के साथ अन्य सारी सैफ्टी फीचर आने लगा है। 2024 में जीतने भी गाड़ी आएंगे सबसे सैफ्टी को ध्यान रखा गया है। इस हिसाब से लगभग सारी गदीओं बेस्ट सैफ्टी फीचर देने की कोसिस करेंगे।
GET DETAILS INFORMATION