Vida V1 Pro: इंडिया में वर्तमान इलेक्ट्रिक ओर बाइक की ट्रेंड शुरू हो गई है। इसको देखते हुए बहत सारी नई कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ओर स्कूटी को मार्केट में इन्ट्रोडूस कर रहे है। आज Hero एक नया कंपनी Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटी की बात कर ने बाले है। इस गाड़ी में अपनी सेगमेंट की सबसे कम कीमत पर ज्यादा माइलेज देता है। कम पैसे ओर ज्यादा माइलेज ऑफर करने की वजह से मार्केट में इसकी सेल बढ़ने लागि है। नीचे इसके बारे में सारी डिटेल्स दिया गया है।
Vida V1 Pro Engine Specs
यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटी है ओर वर्तमान इसका सिर्फ 2 ही वेरीअन्ट मोजूद है। जो की V1 ओर V1 PRO है। यह गाड़ी 3900 W यानि 3.9 KW की पावर मोटर से जेनरैट करता है। इस स्कूटी मे आगे की व्हील पर डिस्क ब्रेक ओर पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमे बाकी स्कूटी की तरह कम्बाइन ब्रेक का ही इस्तेमाल किया गया है। कॉमबीके ब्रेक का मतलब, एक ब्रेक के अप्लाइ करने पर फ्रन्ट ओर बैक दोनों पहिये पर ब्रेक अप्लाइ होता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 80 किलोमिटर की है।
Vida V1 Pro feature
इसकी दोनों ही वेरीअन्ट में आपको काफी फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिलता है। यह गाड़ी में एक सेवन इंच की TFT टचस्क्रीन दिया गया है उसके साथ इस पर 4 राइडिंग मोड जैसे की Sport, Ride, Eco ओर custom मिलता है। बेस्ट फीचर है Cruise Control, two-way throttle, ओर smart Remote key यानि keyless control मिलती है। इसमे आप अपनी स्मार्टफोन को कनेक्ट करके भी सारी चीज़े कर सकते है। Vida V1 Pro में सीट के नीचे 26 लिटर की स्टॉरिज भी मिल जाती है। इसमे आपको apron mountain LED हेड्लाइट ओर Led टर्न इन्डकैटर दिया गया है। इसमे ओर भी बहत सारी फीचर मोजूद है। इसलिए इस प्राइस में अपनी राइवल से सबसे आगे है।
इस गाड़ी को देखने के बाद Bullet को भूल जाएंगे, तगड़ी पावर ओर लुक के साथ दिसम्बर में होगा लॉन्च
Vida V1 Pro mileage
इस गाड़ी में 3.94 KWh की बैटरी मिलती है जिसकी एक फूल चार्ज में लगभग 160 किलोमिटर की रेंज मिलती है। इस रेंज में फिलहाल कोई भी गाड़ी इतनी किलोमिटर की रेंज नहीं दे रहा है। इस गाड़ी में आपको आराम से 140 किलोमिटर की तो रेंज मिल जाती है। यह बैटरी रेमोवबले होने की वजह से आप कहीं पर भी चार्ज कर सकते है।
Vida V1 Pro Variant price
जैसा की हमने ऊपर बताया इस गाड़ी के 2 प्रकार उपलब्ध है। इसकी बेस मोडेल V1 है जिसकी प्राइस 1.30 लाख रुपए ओर V1 Pro की प्राइस लगभग 1.40 लाख रुपए पड़ता है। इसकी प्राइस आपकी सहर के ऊपर भी निर्भर करता है। इस सेगमेंट की यह एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटी में गिन जाता है।
Vida V1 Pro Rival
इस गाड़ी की कम्पीट TVS iQube, Ather 450X Gen 3, Revolt RV 400, Bajaj Chetak, ओर Ola S1 से करती है। प्राइस ओर स्पेक के हिसाब से इस गाड़ी पैसा बसूल वाला पैक है।
Bajaj Pulsar 150 आया नई धांसू लुक के साथ। माइलेज, फीचर ओर कीमत देखके नहीं रोक पाएंगे खुदको
Down Payment ओर EMI ऑप्शन
अगर आप इस गाड़ी को EMI पर निकलते है तो अपने हिहाब से आप down payment दे सकते है। अपनी सहर के शोरूम पर विज़िट करके इसकी ऑफर के बारे में पता लगा सकते है। आप जितना डाउन पेमेंट ज्यादा देंगे उतना कम इंटेरेस्ट अमाउन्ट कर होने वाला है।
इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस दिल्ली के हिसाब से 1.33 लाख रुपए है। इसके हिसाब से कैल्क्यलैशन करते है। अगर आप 30,00 रुपए की Down Payment देते है। ओर 2 साल की EMI ऑप्शन पर लेते है। आपको कुल 1.03 लाख रुपए की प्रिन्सपल अमाउन्ट बंता है। % इंटेरेस्ट के हिसाब से आपको कुल 2 साल में 1.24 लाख रुपए देने होंगे। 1 महीने में आपको 5,200 रुपए की EMI देनी होगी।
GET DETAILS INFORMATION