Village Business: गाँव में शुरू करे ये बिजनेस, रोजाना कमाई 2000 रुपए, आराम से चलेगा ये बिजनेस

Village Business idea: आज कर हर कोई सरकारी नौकरी के पीछे पागल है। जबकि सरकारी नौकरी मिलन बहत ही मुस्किल है ओर बिजनेस के मुकाबले सैलरी भी कम ही होता है। बहत सारी युबा जॉब के पीछे अपना बहत सर व्यक्त बर्बाद कर लेते है। इतने समय में वो अपना एक छोटा सा बिजनस बना सकते थे। कुछ लोग मजबूरी मे आकार कोई भी जॉब कर लेते है। बहत सरे युबा सारी डिग्री होने के बाद भी प्राइवेट सेक्टर में एक छोटा मोटा जॉब कर लेते है। ऐसे में आपके पास मौका होता है की आप कम पैसे में एक छोटा सा बिजनस अपनी गाँव में ही सुरू कर सकते है। नीचे आपको गाँव में चलने वाले 3 बिजनेस आइडीअ के बारे में बताए है।

Village Business  idea

Online Business Ideas: अपनी पढ़ाई या नौकरी के साथ हर महीने कमाई लाखों इन तीन बिजनेस से

नई तरह का किराना स्टोर बनाए (Village Business idea)

सभी घरों में रोज कुछ ना कुछ समान की जरूरत पड़ती है। इस लिए किराना स्टोर पर रोज जाना पड़ता है। आप ग्रामीण इलाका से हो या फिर सहर से हो दोनों जगह पर किरण स्टोर चलते है। इसलिए किरण स्टोर सभी जगह पर चलता है। किरण स्टोर की एक खास बात बात दे की ये कितना भी हो जाए चलता है है। इसलिए आपके लिए सबसे सस्ती ओर बेस्ट आइडीअ किरण स्टोर हो सकता है। अगर आपको लगता है की किराना स्टोर नहीं चलता है उसकी कुछ वजह है जो नीचे देख सकते है। अगर आप किरण स्टोर चल रहे है तो नीचे के कुछ पॉइंट ध्यान में रखे।

general store

किराना स्टोर Tips: अगर आप एक किराना स्टोर खोलने के बारे में सोच लिए है तो यह कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। जैसे की आपके गाँव में सभी दुकान से कम प्राइस में चीजों को बेचना। किराना स्टोर चलने के पीछे प्राइस एक बहत बड़ी फैक्टर है। लोगों के साथ अछे ब्यबहार ओर संपर्क बनाओ जिससे की वो लोग आपकी दुकान पर बार बार आएंगे। गाँव में उधार भी बहत चलता है। इसलिए आपको अच्छे लोग देखकर थोड़ा बहत उधार भी देना पड़ेगा। उसके अलावा आपके दुकान में सारी चीज़े होना चाहिए। कोई भी कस्टमर आपकी दुकान से लौटना नहीं चाहिए। अगर इतने चीजों का डयन रखते है तो आपकी दुकान रॉकेट की तरह चलने लगेगा।

Business idea: चंद पैसे की लागत मैं लगवाए ये पेड़, कुछ ही सालों मैं लाखों की तगड़ी रिटर्न

केवल मिठाई का सप्लाइ

यह वर्तमान बहत तेजी से फेल रहा है। इस बिजनेस में आपको बहत तरह की मिठाई बनाना है। आपके गाँव के 10 किलोमिटर के अंदर अगर कोई सहर है तो यह बिजनेस बहत अच्छा चलने वाला है। इस बिजनेस में बस आपको दुकान ओनर तक पहन्छ कर अपनी मिठाई के बारे में बटन है। तकई सस्ते दाम में वो आपसे मिठाई ले सके। अगर आप के पास ही कोई सहर है तो आप उसको जाके अपना मिठाई बल्क में बेच सकते है। अगर अपने उस सहर से 10 बड़ी बड़ी दुकान को भी कान्टैक्ट कर लिया तो आपका बिजनेस दौड़ने वाला है। फिलहाल इस बीजजनेस में बहत स्कोर है।

Business idea: सिर्फ 6,000 पैसे लगा कर घर से सुरू करे, कमाए 1 लाख रुपये महिना

ग्राहक सेवा केंद्र

वर्तमान सभी गाँव में इसकी बहत जरूरत होने लागि है। इस बिजनेस में आप रोज कम से कम 1500 रुपए कमा सकते है। अगर आपके गाँव में पहले से ही ग्राहक सेवा केंद्र है तब की आप अपना दुकान अच्छा चल सकते है। आपके इस दुकान में बैंकिंग से जुड़े सारी सुबिध प्रदान करना है। इस दुकान में xerox ओर अनलाइन की सारी सुबिध उपलब्ध होना चाहिए। अनलाइन का मतलब की इसमे जॉब अप्लाइ, फर्म फिलउप, पान कार्ड अप्लाइ ओर ऐसे ही सारी सुबिध उपलब्ध करना है। उसके साथ आपको इसमे स्टूडेंट की जरूरी चीज़े जैसे की नोटबुक, पेन, बुक ओर बाकी सारी चीज़े भी रखना है। ऐसे में आपके दुकान में बहत लोग आने लगेंगे। अगर उनको आप एक बार में सैटिस्फाइ करवा दिए तो वो दूबरा भी जरूर आएंगे।

Business Pro Tips: अगर आप कोई भी बिजनस करना चाहते है तो सबसे पहले अपना कस्टमर बेस बनाए। लोगों के साथ अछे ब्यबहार, लोगों की जरूरत को पूरा करना ओर कस्टमर से जुड़े अगर आप सारी चीज़े करते है तो आपका बिजनेस जबरदस्त चलने वाला है।

नमस्कार दोस्तों 7amUpdate.com आपके लिए हर रोज लैटस्ट न्यूज की जानकारी प्रदान करता है। हमारा प्रयास आप तक सही खबर पहचना है ओर आपको उपडेटेड रखना है। हम यहाँ पर आपको एजुकेशन मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, फाइनेंस ओर बहत सारी चीजों की जानकारी देते है। अगर आप लैटस्ट न्यूज पाना चाहते है तो Subscribe जरूर करिए।

Leave a Comment