Business Idea: दोस्तों अगर आप एक बिजनेस सुरू करना चाहते है और आपके पास कोई अच्छा आइडीअ नही सूझ राहा तो, हम आपके लिए एक बढ़िया सी बिजनेस आइडीअ ले कर आपके पास आए है। हम जिस बिजनेस के बारे मैं बात करने जा रहे है, उसका डिमैन्ड बाजार मैं बहूत ही जादा है। इस बिजनेस को आप बहुत ही कम खर्च मैं आसानी से सुरू कर सकते है। एक बार अगर आप बिजनेस मैं चले आए तो आपका मुनाफा महीने का 50 से 60 हजार रुपये पक्का है। तो चलिए इस बिजनेस का नाम, कितनी लागत और कमाई के बारे मैं डिटेल्स मैं बात करते है।
Business Idea: सिर्फ 10 हजार रुपये की लागत मैं खड़ा करे इस लाखों की कमाई करने बाले बिजनेस
बिजनेस का मोडेल
दोस्तों अपने कभी कुए से पनि निकलते हुए देखा है। उस कुए से पनि निकाल ने से पहले उसमैं पहले जांच की जाती है। की उस जगह पे अगर हम कुआ खोदे तो उस मैं पानी निकलेगा या नही। इसको पता करने के लिए एक मशीन आती है, जिसे अन्डर ग्राउन्ड वाटर डिटेक्टर बोला जाता है। इस मशीन की मदद से ही नीचे कितनी मात्रा मैं पानी है या नही है उसके बारे मैं पता लगाया जाता है।
दोस्तों आज हम एसी अन्डर ग्राउन्ड वाटर डिटेक्टर बिजनेस के बारे मैं बात कर ने जा रहे है। इस बिजनेस को करना बहुत ही आसान है। आज कल की टेक्नॉलजी की वजसे यह काफी आसान हो चुका है। इस मशीन से आप लोगों को पानी के लेवल को अछि तरह बात सकते है। कई बार कुआ होता है की लोग बिना जांच किए बोरिंग या कुआ खोद देते है। फिर वह पता चलता है की वह पानी निकाल ही नही, जितना भी पैसा लगाया था सारे बर्बाद हो जाता है। इसलिए लोग पहले से ही सब जांच करके कुआ खोदते है। अगर आप अपने गाव या सहारों मैं अन्डर ग्राउन्ड वाटर डिटेक्टर की सर्विस लोगों को दौगे तो आपका बिजनेस घोड़े की तरह आगे दौड़ने बाला है।
इस्तमाल केसे करेंगे (Business Idea)
दोस्तों इस बिजनेस को सुरू करना बहुत ही आसान है। इसमैं आपको एक मशीन की जरूरत होने बाली है। जोकी आप बाजार से आसानी से खरीद सकते है। इस मशीन को चलना बहुत ही सिम्पल है, जब भी आप जमीन के उपर इस मशीन को हाथ मैं पकड़ते है तो जहा पर पानी होगा यह मशीन उस टाइम आपको सिग्नल देता है। आपको बात दे की इस मशीन की एकुरेसी 99% होती है। अगर आप यह कम अपने इलाके मैं करते है तो आप मालामाल होने बाले है।
Business idea: घर बैठे लाखों कमाई करने का सुनहैरा मौका बस लगवाए ये मशीन
बिजनेस की लागत
दोस्तों जेसे की हम ने बताया की इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको सिर एक मशीन की ही जरूरत होने बाली है। जिसे आप मार्केट से 20000 रुपये मैं आसानी से खरीद सकते है और थोड़े बहुत खर्चा आपके मार्केटिंग मैं होने बाला है। बिजनेस कार्ड बनाने के लिए आपको 5000 का खर्चा आने बाला है। यनि की इस बिजनेस को सुरू करने के लिए आपको 20 से 25 हजार की लागत आने बाली है।
बिजनेस की कमाई
इस बिजनेस की एक खासियत यह है की, इसमैं आपको सिर्फ एक बार ही निबेश करना होगा ओर फिर आपको कोई लागत नही आने बाली है। इस मशीन की मेंटेनेस भी नही होता। आप इस बिजनेस मैं अपना सर्विस देने पर 2 से 3 हजार तक का चार्ज कर सकते है। फिर जब आपका डिमैन्ड बढ़ने लगेगा तो आप अपना चार्ज बढ़ा सकते है। हमने कई अन्डर ग्राउन्ड वाटर डिटेक्टर बिजनेस बालों से संपर्क किया, वो अपनी सर्विस देने पर 15 से 20 हजार का चार्ज करते है। आप भी इस Business Idea से बहुत कमाई कर सकते है।
Small Business idea: सिर्फ 10 हजार मैं सुरू करे इन 3 बिजनेस को, महीने मैं 60 हजार की कमाई
Business idea: लगवाए अपने बगीचे मैं ये डीजल का पौधा, बनिए कम समय मैं करोड़ पति
Business Idea: महीने का 2 लाख कमाई, लगाए सिर्फ 50 हजार मैं ये छोटी सी फैक्ट्री
GET DETAILS INFORMATION