दिन प्रतिदिन आईफोन के चहेता बढ़ते जा रहे है इसी बीच आईफोन अपनी नई सीरीज के साथ मार्केट मे इस साल उतरने वाला है। iPhone 16 इस साल की जून के बाद लॉन्च हो सकता है। इस फोन की 4 वेरीअन्ट जो की iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 pro ओर iPhone 16 pro max आसक्ति है। उसके साथ 16 सीरीज में बहत सारी नई चिद आने वाली है।
इंडिया में Xiaomi लॉन्च करने वाला है ये धाकड़ फोन, डुआल सेल्फ़ी कैमेरा, 12 GB RAM के साथ
iPhone 16 series Battery Capacity
पहली बार आईफोन अपनी बैटरी कपैसिटी बढ़ाने की बात चर्चा हो रहा है। जैसा की आपको पता है आईफोन की बैटरी mAh बाकी फोन से कम ही होता है। इस बार इससे बड़ी केपासीटी की बैटरी आने वाली है। रूमर है की iPhone 16 पर 3561 mAh की बैटरी आने वाली है ओर 16 Plus में 4006 mAh की बैटरी, जबकि iphone 16 Pro Max पर 4676 mAh की बैटरी बैकअप मिल सकता है।
iPhone 16 Series body & Specs
16 Pro Max पर आपको 6.70 इंच की ऑलेड डिस्प्ले मिल सकता है। जो की 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है। इसकी पिक्सेल रेसोल्यूशन 2796*1290 Pixels होने वाला है ओर इसकी पिक्सेल डेन्सिटी 460 ppi है। ओर इसमे भी त्रिपपले कैमेरा सेटअप ही देखने को मिल सकता है। जिसमे मैन कैमेरा 48 MP, सेकन्डेरी कैमेरा 12 MP ओर तीसरी कैमेरा भी 12 MP का हो सकता है। ओर फ्रन्ट में भी 12 MP कैमेरा मिल सकता है।
इसकी कैमेरा सेटअप भी अलग रहने वाला है जैसा की नीचे फोटो पर देखे सकते है। उसके साथ इसमे Apple A18 Pro चिपसेट दिया जा सकता है। उसके साथ 29 घंटे की विडिओ प्लैबैक ओर 95 घंटे की औडियो प्लैबैक बैकअप मिल सकता है।
16 Series Storage Option
इस फोन के Pro Max वेरीअन्ट में 12 GB RAM मिल सकता है ओर बाकी नीचे के मोडेल में 8 GB ही मिलने वाला है। Storage मेमोरी की बात करे तो 256 GB, 512 GB ओर 1 TB ही मिलने वाले है। iPhone 16 Series में 128 GB स्टॉरिज को स्किप करने की संभावना बहत है। उसके साथ इसमे 4 कलर ऑप्शन जैसे की Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium, ओर Natural Titanium मिल सकता है।
iPhone 16 Series Feature
वेसे तो इस फोन में बहत सारे सैफ्टी फीचर मिलने वाला है। उसके साथ इसमे 15 वाट वायरलेस चार्ज ओर रीवर्स चार्ज फीचर भी दिया गया है। सेन्सर में Accelerometer, Ambient Light, Barometer, Proximity, Three Axis Gyro ओर Environment Light Sensor भी मिल जाता है।
GET DETAILS INFORMATION