Nubia Z60 Ultra फोन वर्तमान चीन में लॉन्च हो चुका है। यह फोन के फ्लैग्शिप लेवल का फोन है। इस फोन में स्नैपड्रैगन का जबरदस्त प्रोसेसर लगा हुआ है। उसके साथ OLED डिस्प्ले भी लगा है। इसकी कैमेरा की बात करे तो ट्रिपल कैमेरा की सेटअप मिलता है। जो खतरनाक कैमेरा क्वालिटी देता है। फिलहाल इसका 3 वेरीअन्ट ओर 2 कलर मोजूद है। बाकी सारी डिटेल्स नीचे दिया गया है।
इंडिया की सबसे बेस्ट Gaming Smartphone, इस Asus की फोन पर मक्खन की तरह चलेगी सारी बड़ी गेम
Nubia Z60 Ultra Display
इस फोन में आपको 6.8 इंच की बड़ी अमोलेड स्क्रीन मिलती है। इस प्राइस रेंज में इसकी स्क्रीन लगभग सबसे बड़ा स्क्रीन है। इसकी 120hz की रिफ्रेश रेट आपको एक अच्छा स्मूथ फ़ील देता है। उसके साथ इसमे 2480x 1116 पिक्सेल का रेसोल्यूशन मिलता है ओर इसकी पिक्सेल डेन्सिटी 400 ppi है। जो की इस रेंज की सबसे ज्यादा पिक्सेल डेन्सिटी है। इस फोन की स्क्रीन तो बॉडी रैशीओ 89.27% है।
Nothing Phone 2a की जबरदस्त लुक ओर फीचर लीक हो चुका है, प्राइस जानकार चौक जाएंगे
Nubia Z60 Ultra प्रोसेसर
नुबिया की इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल हुआ है। जो की एक 4 nm का प्रोसेसर है ओर Andreno 750 ग्राफिक कार्ड लगा हुआ है। उसके साथ 64 बिट का आर्किटेक्चर है। इतनी सारी छीजे इस प्राइस मे दिया जा रहा है।
Nubia Z60 Ultra Camera
Nubia Z60 Ultra की कैमेरा सबसे जबरदस्त है। इसमे ट्रिपल कैमेरा का सेटअप मिलता है। इसकी प्राइमेरी कैमेरा 50 मेगा पिक्सेल के वाइड ऐंगल कैमेरा है। इसकी सेकन्डेरी कैमेरा भी 50 मेगा पिक्सेल का अल्ट्र वाइड कैमेरा है जिसकी सेन्सर साइज़ 1.56″ की है। उसके साथ 64 मेगा पिक्सेल की पेरिस्कोप कैमेरा लगा हुआ है जिसकी सेन्सर साइज़ 2″ का है। इस प्राइस रेंज के सबसे बेस्ट कैमेरा यह होने वाला है।
Business Idea: करनी है हर महीने 2-3 लाख की कमाई तो लाए इस मशीन को घर
क्वालिटी फोटो ओर विडिओ के लिए इसमे इतनी बड़ी सेन्सर का इस्तेमाल कीया गया है। इसकी मैक्स इमेज रेसोल्यूशन 8150 x 6150 पिक्सेल की है ओर विडिओ रिकॉर्डिंग मैक्स 7680×4320 पिक्सेल 30 fps पर कर सकते है। इसके साथ
फ्रन्ट सेल्फ़ी ओर विडिओ के लिए 12 MP का वाइड ऐंगल कैमेरा मिलता है। जो की अन्डर डिस्प्ले दिया गया है। अन्डर डिस्प्ले मतलब ये फ्रन्ट कैमेरा स्क्रीन के पीछे लगा हुआ है। जो की दिखता नहीं है। इसमे आप 1920×1080 पिक्सेल की विडिओ रिकॉर्डिंग 30 fps कर कर सकते है।
Nubia Z60 Ultra फीचर
इस फोन IP68 के साथ आता है यानि यह फोन वाटर ओर डस्ट रीज़िस्टन्स है। उसके साथी इसमे अन्डर डिस्प्ले कैमेरा मिलता है। इसमे ब्लूटूथ v5.4,NFC, DTS sound ओर wi-fi 6E दिया गया है जो 5GHz ओर 6GHz सपोर्ट करता है। NFC, DTS sound इसकी सेन्सर की बात करे तो in display fingerprint, light sensor, accelerometer, compass, Proximity, gyroscope सेन्सर दिया गया है।
Poco लॉन्च कीया इंडिया की सबसे सस्ती 5G स्मार्ट फोन, सस्ते में बुक करले अभी, यहाँ जाने डिटेल्स
Nubia Z60 Ultra बैटरी ओर चार्जर
इस सेगमेंट की सबसे बड़ी 6000 mAh की बैटरी बैकअप इसपर मिलता है। इसमे आपको 80 W का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है। जो इस फोन को बहत ही जल्द चार्ज करने में हेल्प करता है। इस फोन में आपको वायरलेस चार्ज की भी सपोर्ट मिल जाती है।
Nubia Z60 Ultra Price in India ओर launch Date
अगर यह फोन इंडिया में आनेवाले दिन लॉन्च होता है तो इसकी प्राइस 45,999 रुपए से 55,999 रुपए तक हो सकता है। अभी तक इसकी कोई भी कान्फर्मैशन नहीं आया है। वर्तमअन यह फोन सिर्फ चीन में ही लॉन्च हुआ है।
Lava Storm 5G लॉन्च हुआ 16 GB RAM, 50 MP कैमरा ओर कम कीमत में, पूरी जानकारी जाने यहाँ
Realme की इस फोन में मिल रहा है Curved Display, 50 MP कैमरा ओर 100 W चार्जर, प्राइस जानले यहाँ
GET DETAILS INFORMATION