One Plus Open: भारत के मार्केट मैं One Plus ने पहली बार अपने नए फ़ोल्डबल फोन के साथ उतार चुका है। फोलदेबल फोन के मार्केट मैं पहले दबदबा रहता था लगता है उस पर रोक लगाने one plus ब्रांड अपनी नई स्मार्टफोन one plus open के नाम से लॉन्च कर चुका है।
बाजार मैं लॉन्च होते ही अपने तगड़े लुक और फीचर के साथ हर तरफ आग लगा रहा है। लगता है सैमसंग को अब पूरी टक्कर मिलने बाली है। अब देखने को मजा भी आएगा की फ़ोल्डबल फोन की मार्केट मैं कोन अपनी पकड़ बना पाता है। तो आईए जानते है One Plus Open के फीचर के बारे मैं
One Plus Open लॉन्च और अवैलबल
One Plus कंपनी की तरफ से 19 ऑक्टोबर को अपने नई स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। किसी ने सोच भी नही था की one plus भी अपना नया फ़ोल्डबल फोन के साथ मार्केट मैं उतरेगा। ईवेंट मैं वन प्लस कंपनी की ओर से अपने स्मार्ट फोन के बारे मैं खुल के बताया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन के हाइलाइटिंग फीचर के साथ साथ उसके लुक और जबरदस्त डूरेबिलिटी के बारे मैं बताया।
One Plus Open मोबाईल 27 ऑक्टोबर से ऐमज़ान के अनलाइन प्लेटफॉर्म और one plus के स्टोर मैं अवैलबल हो चुका है। जहा आप जाके खरीद सकते है। जाने से पहले इस मोबाईल के फीचर के बारे मैं सुनते जाईए।
One Plus Open के लुक और डिजाइन
One Plus Open मोबाईल ने अपने लुक से सब को चोका दिया है। मोबाईल को दो कलर Emerald Dusk और Voyager Black के साथ 16 GB RAM और 512 GB की इन्टरेनल स्टॉरिज के साथ मार्केट मैं उतार गया है। डिजाइन की बातः की जाए तो आगे की तरफ 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले है दूसरी तरफ अंदर 7.81 इंच की बड़ी सी AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है। मोबाईल की आगे की तरफ दो सेल्फ़ी कैमरा और पीछे की तरफ तीन बड़े कैमरा दिया गया है।
One Plus Open फीचर
One Plus जब भी बाजार मैं उतरता है तो कुछ तगड़े फीचर के साथही आता है। इस मोबाईल मैं Snapdragon 8 Gen 2 का बेहेतरिन प्रोसेसर लगा हुआ है। जोकी Android 13 के उपर चलता है। कंपनी ने दबा किया है की मोबाईल मैं सिस्टम अपडेट 4 साल और 5 साल का सिक्युरिटी अपडेट दिया जाएगा है। मोबाईल का डिस्प्ले मैं डुआल PROXDR के साथ 2K रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की ब्राइट्निस 2800 निट्स और सरैमिक गार्ड पर्टेक्शन लगा हुआ है।
One Plus Open मोबाईल के कैमरों की बात की जाए तो, पीछे के तरफ ट्रिपल कैमरा का सेटअप है। जिस मैं प्राइमेरी कैमरा मैं 48MP की Sony LYT-T808, 48MP की अल्ट्र वाइड ऐंगल और 64MP की टेलेफोटो लेंस के साथ 6X ऑप्टिकल ज़ूम और 120X डिजिटल ज़ूमलगा हुआ है। आगे की तरफ दो सेल्फ़ी कमेरा 32MP और 20MP के साथ आता है।
One Plus Open डूरेबिलिटी
One Plus Open मोबाईल एक फ़ोल्डबल फोन है। जिससे लोगों के मन मैं शंका रहती है की फोन किनता डूरेबल है? कंपनी के दाबे के अनुसार इसकी डूरेबिलिटी बहुत ही तगड़ी है। आप एक दिन मैं 100 से भी जादा और 10 साल तक फोल्ड ओर ओपन कर सकते है। तब भी मोबाईल के बीच मैं कोई दाग नही आएगा। इस मोबाईल को प्रेमियम धातु से बनाया गया है।
इसका एक के फीचर है की यह मोबाईल वजन के मामले मैं IPhone 14 Pro Max से भी बहुत कम है। इस का लाइव डेमो भी सबको दिखाया गया है।
GET DETAILS INFORMATION