भारतीय मार्केट में लगातार मोबाईल कंपनी अपनी बेस्ट बजट की फोन देने की कोसिस में लगे हुए है। फिलहाल शाओमी ने भी अपना poco C65 का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। इस फोन में 6.74 इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिलता है। उसके साथ अच्छा प्रोसेसर ओर कैमरा भी प्रवाइड किया गया है। इसकी लुक भी काफी जबरदस्त दिख रहा है। पूरा दिन चलने के लिए इसमे 5000 mAh का बैटरी भी दिया गया है। नीचे आपको इसके बारे में सारी डिटेल्स दिया गया है।
Realme का 5G सस्ता फोन हुआ लॉन्च, 5000mAh Battery ओर तगड़ी फीचर देखने जरूर खरीदेंगे
Xiaomi poco C65 Body ओर Display
पोको की इस फोन में 6.74 इंच की बड़ी टचस्क्रीन दिया गया है। इसमे आईपीएस एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल के साथ 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। आउट्डोर को ध्यान में रखते हुए 600 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। उसके साथ 83.7% स्क्रीन टू बॉडी रैशन का इस्तेमाल हुआ है जो की ओर थोड़ा बेहतर किया जा सकता था। इसकी स्क्रीन रेसोल्यूशन 720×1600 पिक्सेल का है जिसकी पिक्सेल डेन्सिटी 260 ppi है। स्क्रीन सैफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमे Corning Gorilla Glass का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन की वजन 192 ग्राम है। जो की थोड़ा भारी है।
Business idea: सिर्फ 6,000 पैसे लगा कर घर से सुरू करे, कमाए 1 लाख रुपये महिना
poco C65 Feature
इसमे डुआल 4G नैनो सिम का इस्तेमाल किया गया है। जिसमे की एक समय में दोनों 4G इस्तेमाल कर सकते है। उसके साथ इसमे साइड माउंट फिंगर प्रिन्ट दिया गया है जो की काफी फास्ट है। ओर उसके साथ फोन को फैस आइडी से भी अन्लाक कर सकते है। compass, accelerometer, ओर Proximity सेन्सर भी दिया गया है।
poco C65 processor
शाओमी की इस poco C65 में MIUI 14 का इस्तेमाल किया गया है जो की एंड्रॉयड 13 बेस्ड है। बेस्ट परफॉरमेंस के लिए 12 nm का मीडियाटेक हेलिओ G85 लगा हुआ है। फॉटोशॉप ओर नॉर्मल गेमिंग के लिए Mali G52 MC2 है। इस प्राइस रेंज मे इसको एक ठीक ठाक प्रोसेसर कहा जा सकता है। 3.5 mm की औडियो जैक भी मोजूद है।
केवल 8,999 रुपए में मिल रहा है Redmi का ये फीचर लोडेड 5G फोन, एक बार जरूर देखले
poco C65 Camera
इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी प्राइमेरी कैमरा 50 MP का वाइड ऐंगल के साथ आता है। 2 मेगा पिक्सेल का मैक्रो लेंस ओर 0.08 का आग्ज़िलीएरी लेंस लगा हुआ है। उसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट मोजूद है। फ्रन्ट सेल्फ़ी कैमेरा में 8 MP मिलता है। फ्रन्ट ओर बैक दोनों कैमरा में 1080p विडिओ 30 fps पर रिकार्ड कर सकते है।
poco C65 Battery
पोको की इस फोन में 5000 mAh का बैटरी दिया गया है। जो की फूल चार्ज के बाद एक दिन का बैकअप दे सकता है। चार्जिंग के लिए 18 W का फास्ट चार्जर मिलने वाला है। जो की आपकी फोन को काफी कम समय में चार्ज कर सकती है।
poco C65 Price ओर launch
इस फोन फिलहाल 2 वेरीअन्ट 128GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM में लॉन्च होने वाला है। इसकी स्टार्टिंग प्राइस 9,899 रुपए हो सकता है जबकि इसकी टॉप मोडेल का प्राइस लगभग 12,499 रुपए हो सकता है। यह फोन 3 कलर ऑप्शन Black, Blue, Purple में लॉन्च होने वाला है। इसको दिसम्बर 15 तारीख को लॉन्च किया जाएगा।
GET DETAILS INFORMATION