पहली बार भारत में इंते सस्ते दाम पर मिल रहा है 5G फोन। Xiaomi की तरफ से भारी भरकम डिस्काउंट मिल रहा है Poco M6 5G मोबाईल पर। इस फोन में आपको 5000 mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जर भी मिल जाता है। इसमे 256 GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है। जानिए सारी डिटेल्स नीचे।
सेगमेंट की पहली Sony Camera फोन लाया Realme, बेस्ट लुक ओर 24 MP सेल्फ़ी कैमेरा का दीवाने हुए सब
Poco M6 5G डिस्प्ले
इस फोन में 6.74 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले लगा हुआ है। इसके साथ इसमे 90 HZ की रिफ्रेश रेट ओर 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलता है। स्क्रीन प्रोटेक्सन के लिए Corning Gorilla Glass भी दिया गया है। 5G को देखते हुए इस प्राइस रेंज के हिसाब से ये बेस्ट स्पेक है।
Poco M6 5G प्रोसेसर & स्टोरेज
यह फोन MIUI 14 के साथ आता है जो की एंड्रॉयड 13 पर चलता है। प्रोसेसर की बात करे तो 6 nm की Mediatek Dimensity 6100+ ऑक्टा कोर चिपसेट लगा हुआ है। उसके साथ Mali-G57 MC2 ग्राफिक कार्ड लगा हुआ है।
Poco M6 5G की 3 Storage ऑप्शन available है जो की 128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM ओर 256GB 8GB RAM है। ओर इसकी 3 कलर वेरीअन्ट आते है जो की Galactic Black ओर Orion Blue है।
Poco M6 5G कैमेरा
इस फोन में डुआल कैमेरा सेटअप दिया गया है। इसकी प्राइमेरी कैमेरा 50 मेगा पिक्सले का है ओर 0.08 मेगा पिक्सेल का औक्सिलियारी लेंस लगा हुआ है। फ्रन्ट कैमेरा की बात करे तो इसमे 5 मेगा पिक्सेल दिया गया है। फ्रन्ट ओर बैक दोनों कैमेरा पर आप मैक्स 1080 पिक्सेल की विडिओ 30 fps पर शूट कर सकते है।
Poco M6 5G सेन्सर ओर फीचर
इसमे Side Mount Fingerprint सेन्सर दिया गया है। उसके साथ Accelerometer, Compass ओर Proximity सेन्सर भी दिया गया है।
Amoled डिस्प्ले, 32 MP सेल्फ़ी कैमरा, 120W चार्जर मिल रहा है इस 5G फोन में, सबकुछ मिल रहा है इसमे
Poco M6 5G बैटरी ओर चार्जर
M6 5G पर 5000 mAh की बैटरी पैक दिया गया है। इसके साथ 18 वाट की चार्जर दिया गया है। इस प्राइस रेंज के हिसाब से ओर 5G को देखते हुए ये बेस्ट चीज है।
Poco M6 5G प्राइस
इस फोन की प्राइस नॉर्मल देस पर लगभग 9.999 रुपए होता है। लेकिन स्पेशल सेल के कारण Flipkart पर इसकी प्राइस 8,499 रुपए पर मिल रहा है। यह ऑफर एक हपते तक रहने वाला है।
GET DETAILS INFORMATION