Realme लगातार जबरदस्त फोन लॉन्च करके अपना कंपिटेटर को पछाड़ रहा है। अब 25 हजार की सेगमेंट में पहली ग्लास बैक फोन लॉन्च करने वाला है। जो की देखने में काफी अच्छा लगने के साथ बहत ही प्रीमियम फ़ील हो रहा है। इसमे 4 nm की Qualcomm के प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ बेस्ट सेल्फ़ी कैमेरा भी मोजूद है।
iQOO की अब तक की बेस्ट फोन, 144 Hz अमोलेड डिस्प्ले, 4 nm चिपसेट ओर 12 GB RAM, प्राइस जानले
Realme Narzo 70 Pro Display & Design
जैसा की हमने बताया इसमे पिकचे भी ग्लास का इस्तेमाल कीया गया है ओर राउन्ड शैप की कैमेरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 6.7 इंच की FHD+ अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी रिफ्रेश रेट 120 hz की है। उसके साथ इसकी स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080*2400 पिक्सेल है जिसकी पिक्सेल डेन्सिटी 393 ppi है।
Narzo 70 Pro 5G Processor
प्रोसेसर की बात करे तो इसमे 4 nm Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 ऑक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल कीया गया है। उसके साथ इस फोन में Adreno 710 की ग्राफिक कार्ड इस्तेमाल कीया गया है। फिलहाल 6 GB RAM 128 GB स्टोरेज की इन्ट्रोडूस कीया गया है।
4 nm की बेस्ट प्रोसेसर ओर DSLR कैमेरा के साथ iQOO लिया एंट्री, प्राइस जानकार हो जाएंगे हैरान
Realme Narzo 70 Pro Camera
सेगमेंट की पहली sony Sensor कैमेरा है इसमे। इस फोन में ट्रिपल कैमेरा सेटअप मिलता है। इसमे 50 मेगा पिक्सेल की प्राइमेरी कैमेरा, 12 मेगा पिक्सेल की Ultrawide camera ओर 5 मेगा पिक्सेल की मैक्रो कैमेरा लगा हुआ है।
इसकी फ्रन्ट सेल्फ़ी के लिए 24 मेगा पिक्सेल की कैमेरा दिया गया है। जो की काफी अछि कैमेरा क्वालिटी प्रवाइड करती है।
Realme Narzo 70 Pro Battery
Narzo 70 Pro पर 5000 mAh की बैटरी लगा हुआ है। इसको चार्ज करने के लिए 67 वाट की Super VOOC चार्जर दिया गया है। यह फोन आराम से एक दिन की बैटरी बैकअप देता है।
Realme Narzo 70 Pro Price
इस फोन का लॉन्च अप्रैल महीने में होने की संभावना है। इसकी प्राइस की बात करे तो यह फोन 20 से 25 हजार रुपए के बीच लॉन्च हो सकता है।
GET DETAILS INFORMATION