20-25 हजार में इससे बढ़िया फोन नहीं मिलेगा, Amoled डिस्प्ले ,256 GB मेमोरी, रिंग लाइट कैमरा

अगर आपकी बजट 20 से 25 हजार रुपए है तो vivo Y200 फोन आपके लिए बेस्ट फोन हो सकता है। इस फोन में आपको बाकी फोन से ज्यादा फीचर मिलते है। इसमे आपको रिंग लाइट के साथ बेस्ट कैमेरा क्वालिटी मिलती है। अगर आप गेमिंग करते है तो भी इस पर बहत बढ़िया गेमिंग कर सकते है। इसकी प्राइस ओर स्टॉरिज के बारे में नीचे सारी चीज़े दिया गया है।

vivo y200 best camera phone
vivo y200 best camera phone

32 MP की सेल्फ़ी कैमेरा के साथ 256 GB RAM मिल रहा है सिर्फ 9 हजार में,

vivo Y200 5G फोन लुक ओर डिस्प्ले

इस फोन में आपको 6.67 इंच की 120 hz रिफ्रेश रेट की अमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स की है। इसकी स्क्रीन रेसोल्यूशन 1080*2400 पिक्सेल की है जिसकी पिक्सेल डेन्सिटी 395 ppi है।

vivo Y200 तगड़ी प्रोसेसर

Y200 फोन Funtouch 13 बेस है जो की एंड्रॉयड 13 पर चलता है। उसके साथ इसमे 6 nm की Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। ओर GPU की बात करे तो इसमे Adreno 619 लगा हुआ है। इसमे आप गेम ओर कोई भी हेवी चीज आराम से कर सकते है।

OnePlus की ये धांसू फोन लॉन्च होने वाला है आज, 25 मिनट में होता है फूल चार्ज, इसकी कीमत जाने यहाँ

vivo Y200 Storage ओर Colour

इस फोन के सिर्फ 2 ही स्टोरेज ऑप्शन मिलते है जो की 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM है। उसके साथ 2 कलर ऑप्शन भी मिलते है जो की Jungle Green, Desert Gold है।

vivo y200 best looking phone
vivo y200 best looking phone

बेस्ट क्वालिटी कैमेरा

vivo के लगभग सारी फोन में कैमेरा क्वालिटी अच्छा होता है। इस फोन में अप को डुआल कैमेरा सेटअप मिलता है। जिसकी प्राइमेरी कैमेरा 64 मेगा पिक्सेल की है। ओर सेकन्डेरी कैमेरा 2 मेगा पिक्सेल की डेप्थ कैमेरा है। उसके साथ पीछे फ्लैश लाइट ओर रिंग लाइट भी मिल जाती है। फ्रन्ट में 16 मेगा पिक्सेल की सेल्फ़ी कैमेरा मिल जाती है। इस फोन में आप मैक्स 1080 पिक्सेल की विडिओ रिकार्ड 30 fps पर कर सकते है।

फूल फीचर लोडेड

इस फोन में इन डिस्प्ले fingerprint सेन्सर मईल् जाती है। उसके साथ accelerometer, Gyro, Proximity ओर compass सेन्सर दिया गया है। ओर कानेक्टिविटी में भी NFC को छोड़ कर बाकी चीज मिल जाती है।

vivo Y200 बैटरी ओर चार्जर

vivo Y200 पर बाकी फोन से थोड़ा कम बत्तेरी कपैसिटी मिलती है। इसमे अपको 4800 mAh की बैटरी दिया गया है। उसके साथ इसमे 44 W की फास्ट चार्जर भी मिल जाता है। यह चार्जर इस फोन को सिर्फ 28 मिनट पर 50% चार्ज कर देता है।

vivo Y200 प्राइस

इस फोन की प्राइस बात करे तो इसकी 128 GB की प्राइस लगभग 21,499 रुपए के आस पास रहता है। ओर इसकी 256 GB की प्राइस लगभग 23,499 रुपए रहता है।

राम राम भाई लोग, मेरा नाम प्रशांत साहू है ओर में पिछले 3 साल से कंटेन्ट राइटिंग के फील्ड में काम कर रहा हु। मुझे लोगों तक नई नई जानकारी पहचना पसंद है। में पीछले सालों में बहत सारी साइट पर काम कर चुका हु ओर लोगों को किस तरह की जानकारी पसंद है मुझे अनुभब हो चुका है। इसलिए में लैटस्ट न्यूज के लेख जरिए आप तक सारी खबरों को पहचाने की कोसिस करता हु।

Leave a Comment