अगर आपको एक जबरदस्त परफॉरमेंस वाला फोन चाहिए तो आप Xiaomi Note 13 Pro+ को देख सकते हो। इसमे आपको जबरदस्त फीचर के साथ तगड़ा फेरफॉर्माणके मिलता है। इस फोन में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। विडिओ ओर कैमरा में आपको शानदार क्वालिटी मिलने वाला है। इसके साथ हाइपर चार्ज का ऑप्शन भी दिया गया है। जो की बस कुछ ही मिनिट में आपका फोन को फूल चार्ज कर देता है। इसकी कैमेरा क्वालिटी अलग ही लेवल की मिलती है। अन्य सारी जानकारी नीचे दिया गया है।
Xiaomi Note 13 Pro+ Body & Display
यह फोन में 6.67 इंच की बड़ी OLED टचस्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसमे 68 बिलियन कलर, 120 hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10+ ओर 1800 nits का पीक ब्राइट्निस मिलती है। इतनी सारी प्रीमियम फीचर इस फोन को एक अलग लेवल का फ़ील देता है। आपको कहीं पर भी इतनी प्राइस पर काम्प्रमाइज़ नहीं किया गया है। उसके साथ 89.7% का स्क्रीन तू बॉडी रैशन दिया गया है जिसको थोड़ा ओर बेहतर किया जा सकता था। उसके साथ 1220 x 2712 pixels रेसोल्यूशन दिया गया है जिसकी पिक्सेल डेन्सिटी 446 ppi है। स्क्रीन पर्टेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus का यूज किया है। इसमे वजन 204 ग्राम की है जो की थोड़ी ज्यादा है।
iPhone जैसा तगड़ा लुक सिर्फ 5,899 रुपए में, 5000 mAh बैटरी, लूट ऑफर की जाने डिटेल्स
Xiaomi Note 13 Pro+ Processor
इस फोन के साथ MIUI 14 आता है जो की Android 13 पर बेस है। 4 nm की Mediatek Dimensity 7200 Ultra का चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। ओर Octa-Core का CPU उसके साथ Mali-G610 MC4 ग्राफिक कार्ड लगा है इसमे आप टॉप लेवल की गेमिंग भी आराम से कर सकते है। इसमे कोई भी मोबाईल गेम बहत स्मूथली रन होता है। इस पर कोई भी मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।
Xiaomi Note 13 Pro+ Camera
Note 13 pro+ में टोटल 3 कैमेरा सेटअप मिलता है। इसकी प्राइमेरी कैमेरा 200 मेगा पिक्सेल के साथ वाइड ऐंगल को भी सपोर्ट कर है। 8 मेगा पिक्सेल का Ultrawide angle कैमेरा ओर 2 मेगा पिक्सेल का मैक्रो कैमेरा भी दिया गया है। नाइट फोटो ओर विडिओ के लिए डुआल एलईडी डुआल टोन फ्लैश लाइट का फीचर मोजूद है। बैक कैमेरा में मैक्स 4k की विडिओ 30 fps पर शूट कर सकते है। फ्रन्ट कैमेरा में 16 मेगा पिक्सेल का कैमेरा लगा हुआ है। जिसमे 1080 पिक्सेल की विडिओ मैक्स 60 fps पर शूट कर सकते है।
Xiaomi Note 13 Pro+ Feature
फीचर की बात करे तो इसमे इन डिस्प्ले Fingerprint sensor, Compass, Proximity Sensor, Accelerometer, Ambient light sensor ओर Gyroscope सेन्सर मिल जाता है। उसके साथ इसमे लाउड स्पीकर भी ऑफर किया गया है। उसके साथ इसमे IP68 dust ओर water resistant मिलती है। यानि पनि में गिरने से भी इसका कुछ नहीं होने वाला है। इसमे 3.5 mm औडियो जैक नहीं मिलता है।
Lava Yuva 3 Pro लॉन्च होगा बहत जल्द, सस्ती कीमत ओर प्रीमियम फीचर देखकर हैरान दूसरे कंपनी
Xiaomi Note 13 Pro+ Battery & charger
बैटरी की बात करे तो 5000 mAh कपैसिटी की बैटरी इस्तेमाल किया गया है। एक बार फूल चार्ज करने के बाद लगभग 1 दिन आराम से निकाल देती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इस सेगमेंट की बेस्ट 120 W चार्जर मिलता है जो की 100% चार्ज केवल 20 मिनट में हो जाता है।
Xiaomi Note 13 Pro+ Offer Price
इस फोन के 3 वेरीअन्ट मोजूद है जो की 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM का है। इनकी प्राइस 18,000 रुपए से शुरू होकर 23,000 रुपए तक जाता है। फिलहाल साल का आखिरी सेल चल रहा है। अपनी कार्ड ओर पुराना मोबाईल के एक्सचेंज में बेस्ट प्राइस पर यह फोन को खरीद सकते है।
GET DETAILS INFORMATION