Thick Brush Stroke
CID इस किरदार अब नहीं रहे हमारे बीच, 57 साल के उम्र में चल बेस
CID इंडिया की सबसे फेमस शो में से एक है, 90' के बच्चों की बचपन की याद सीआईडी है।
सीआईडी के अलावा वो "तारक मेहता का उल्टा चसमा" में भी अपना किरदार निभाए है।
CID एक फेमस किरदार Dinesh Phadnis की आज रात को देहांत हो गया है।
उनका उम्र बस 57 साल ही था, उनकी डेथ आज रात की 12 बजे हुए है।
Dinesh Phadnis मुंबई के तुंग अस्पताल में ट्रेटमेंट करवा रहे थे।
उसके सबसे करीबी दोस्त ओर को-ऐक्टर दयानन्द शेट्टी के द्वारा यह खबर कन्फर्म किया गया है।
दिनेश फड़निस लिवर डैमिज होने के कारण बहत दिनों से ट्रीट्मन्ट ले रहे थे।
सीआईडी के सारी ऐक्टर वर्तमान उनके रेज़िडन्स पर मोजूद है।
वर्तमान क्यूँ नहीं लेना चाहिए इलेक्ट्रिक गाड़ी साइट को विज़िट करके जानले।
Learn more